बागेश्वर। सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद ने सोमेश्वर थाने का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखीं। इस दौरान उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। थाने के विवेचकों का आदेश कक्ष लेकर लंबित विवेचनाओं व शिकायती प्रार्थना पत्रों की समीक्षा करते हुए शीघ्र निस्तारण को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।