सीओ ने महिला हेल्प लाइन शाखा का निरीक्षण किया
चम्पावत। सीओ वंदना वर्मा ने जिला अपराध अभिलेख कार्यालय और जिला महिला हेल्प लाइन शाखा का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय अभिलेखों, जिपनेट पोर्टल, मिशन वात्सल्य, फॉर्म एफ, प्रतिबिंब पोर्टल, महिला अपराध, पारिवारिक कॉउंसलिंग विवरण आदि अभिलेखों का निरीक्षण किया। प्रभारी जिला अपराध अभिलेख ब्यूरो, महिला हेल्प लाइन को अपराध अभिलेखों को अपडेट करने, सफाई रखने और दैनिक रूप से प्रकाश में आने वाले अपराधों, गुमशुदाओं का डाटा संरक्षित और प्रचारित प्रसारित करने संबंधी निर्देश दिए।