सीओ ने किया सतपुली थाने का निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। थाना सतपुली का शुक्रवार को पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा ने निरीक्षण किया।
पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी ने सतपुली थाने का नरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सीओ ने पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की समस्याएं सुनते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीओ ने थाने में रखे अभिलेखों की जांच करते हुए थाने के अधिकारी व जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही सीओ ने थाने के मालगृह में रखे शस्त्रों के रखरखाव, बैरिकों, मैस, हवालात, कम्प्यूटर कक्ष आदि का निरीक्षण करते हुए पुलिस कर्मचारियों से शस्त्रों की जानकारी लेते हुए शस्त्रों की हैंडलिंग करवाकर आंसू गैस, प्लास्टिक प्लेट्स का डैमो भी कराया। उन्होंने थाने में आपदा प्रबंधन से संबंधित सामग्री की भी जांच करते हुए उपकरणों की उपयोगिता की जानकारी जवानों को दी। सीओ ने थानाध्यक्ष संतोष पैंथवाल को शस्त्रों की समय-समय पर साफ-सफाई करवाने व चैक करने के निर्देश दिये।