जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा ने व्यापार मंडल व टैक्सी यूनियन की बैठक ली। सीओ ने उनकी समस्याएं भी सुनी।
बैठक में सीओ ने सतपुली बाजार में अतिक्रमण, पुरानी गाड़ियों की नीलामी, वन-वे ट्रैफिक की समस्या निस्तारण के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया। सीओ प्रेमलाल टम्टा ने कहा कि थाना सतपुली के अन्तर्गत व्यापारियों व टैक्सी यूनियन की समस्यायों का जल्द ही निराकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि फरवरी माह में आने वाली पुलिस भर्ती युवाओं के लिए बेहतर विकल्प है। इस मौके पर थानाध्यक्ष संतोष पैंथवाल, महिला उपनिरीक्षक लक्ष्मी सकलानी, विनोद चमोली, व्यापार मंडल अध्यक्ष जयदीप नेगी, कोषाध्यक्ष सुनील डंडरियाल, चन्द्रमोहन डोबरियाल आदि उपस्थित रहे।