सीओ रानीखेत ने सर्किल रानीखेत के समस्त विवेचकों का लिया आदेश कक्ष
– लंबित विवेचनाओं व शिकायती प्रार्थना पत्रों की समीक्षा कर शीघ्र निस्तारण हेतु दिए कड़े निर्देश
अल्मोड़ा। सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा द्वारा सर्किल रानीखेत के समस्त थाना प्रभारियों व विवेचकों का क्षेत्राधिकारी कार्यालय, रानीखेत में आदेश कक्ष (व़्त्) आयोजित किया गया। आदेश कक्ष में पुलिस व राजस्व पुलिस क्षेत्र से प्राप्त समस्त लम्बित विवेचनाओं, निरोधात्मक कार्यवाही, शिकायती प्रार्थना पत्रों, शस्त्र लाइसेंस आवेदन, पंचायतनामा, माननीय न्यायालय के आदेशों व पुलिस कार्यालय से प्राप्त होने वाले समस्त अहकामातों की विस्तृत समीक्षा की गयी।सीओ रानीखेत द्वारा सभी अधिकारियों का मार्गदर्शन करते हुए शीघ्र निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गये। सभी को अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही करने व प्रचलित अभियानों में व्यक्तिगत रूप से रुचि लेकर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।आदेश कक्ष में सर्किल रानीखेत के निम्न थाना प्रभारीध्विवेचक उपस्थित रहे।निरीक्षक अरुण कुमार, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली रानीखेत,व0उ0नि0 सुनील सिंह बिष्ट, उ0नि0 मोहन सिंह सौन,निरी0 हेम चन्द्र पन्त, थानाध्यक्ष भतरौजखान,अपर उपनिरीक्षक विजय सिंह रावत,अपर उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार,उ0नि0 अजेन्द्र प्रसाद, थानाध्यक्ष सल्ट,उ0नि0 अवनीश कुमार, थानाध्यक्ष चौखुटिया,उ0नि0 राहुल कुमार राठी थानाध्यक्ष देघाट उपस्थित रहे।