सीओ सदर ने विनोद लाल के बयान दर्ज किए-
नई टिहरी। घनसाली के सिल्यारा गांव में कथित रूप से चर्च बनाने के आरोप में एक अनुसूचित जाति परिवार को धमकाने वाले दो हिन्दूवादी संगठन के युवा नेताओं पर एससीएसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज हळेने के बाद सीओ सदर सिल्यारा गांव में जांच पर पहुंचे। और आरोप लगाने वाले विनोद लाल के बयान दर्ज किए। रविवार को सीओ धन सिंह तोमर ने सिल्यारा गांव का स्थलीय निरीक्षण कर अनुसूचित जाति के परिवार के बयान दर्ज किए। आरोप लगाने वाले विनोद लाल ने बताया कि वह अपने घर के ऊपरी मंजिल पर मशरूम की खेती करने के लिए एक हाल का निर्माण कर रहा है, जिसके लिए उसने सामग्री दुकान से उधार ले रखी है। लेकिन कुछ लोग गांव में माहौल को साम्प्रदायिक रंग देकर गांव में तनाव फैलाने की कोशिश कर रहें हैं। उन्होंने बताया विगत आठ सितंबर को अपने को बीएचपी संगठन से जुड़े होने वाले दो युवा 15 से 20 युवकों को साथ उसके घर आए तथा चर्च बनाने का आरोप लगाते हुए उसे व उसके परिवार को धमकी दी। जिसके बाद से उसका परिवार दहशत में है। विनोद ने बताया कि नवंबर में उसकी लड़की की शादी है, युवकों ने उसकी लड़की की शादी में किसी अन्य धर्म के व्यक्ति के आने पर शादी न होने देने की धमकी भी दी, उसने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा देने की मांग की है। सीओ ने बताया कि पीड़ित के बयान लेने के बाद आरोपी युवकों से भी पूछताछ कर आगे की कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर एसओ प्रदीप रावत आदि मौजूद थे।