यौन उत्पीड़न का आरोपी कोच हुआ दून अस्पताल सेाषिकेश एम्स में भर्ती
-एम्स को पुलिस का नोटिस, डिस्चार्ज करने से पहले देनी होगी सूचना
देहरादून। क्रिकेट का प्रशिक्षण ले रही किशोरी के यौन उत्पीड़न का आरोपी कोच मंगलवार को दून अस्पताल सेाषिकेश एम्स में जाकर भर्ती हो गया है। वहां भर्ती होते ही अस्पताल प्रशासन को दून पुलिस ने नोटिस दिया है। नोटिस में कहा कि गया उसे अस्पताल से डिस्चार्ज करने से पहले पुलिस को सूचना दी जाए। ताकि डिस्चार्ज होने के बाद वह फरार न हो सके। दून में लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब के संचालक और क्रिकेट एसोसिएशन अफ उत्तराखंड के चमोली के जिला सचिव नरेंद्र शाह के खिलाफ 27 मार्च की रात नेहरू कलोनी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि नरेंद्र शाह ने प्रशिक्षण लेने वाली 14 वर्षीय किशोरी का यौन उत्पीड़न किया। इससे जुड़े अडियो भी वायरल हुआ। नरेंद्र शाह ने 24 मार्च को जहरीला पदार्थ खा लिया था। तब उसे उसका दून अस्पताल में उपचार चल रहा था। जांच अधिकारी सीओ सदर पंकज गैरोला ने बताया कि आरोपी पेट की समस्या बताते हुए दून अस्पताल से रैफर होकराषिकेश ऐम्स चला गया है। उम्मीद है कि एम्स से उपचार के बाद वह जल्द डिस्चार्ज हो सकता है। डिस्चार्ज होते ही पुलिस उसकी गिरफ्तारी की तैयारी में है।
कोच नरेंद्र शाह को जब रेफर कर एम्साषिकेश ले जाया जा रहा था तो उनके परिजन दून अस्पताल में मौजूद कुछ मीडिया कर्मियों पर भड़क गए। टीवी चौनल के पत्रकारों पर उनकी पत्नी ने हमला करने का भी प्रयास किया। तीखी नोकझोंक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।