कोच रवि शास्त्री ने किया दिल को छू लेने वाला ट्वीट, टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया के नंबर-1 बनने पर
टेस्ट रैंकिंग को देखकर टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने एक ट्वीट कर खिलाड़ियों की जमकर प्रशंसा की और आगे भी बेहतर खेल दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया।
भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले दो सालों से टेस्ट फॉर्मेट में दमदार खेल का प्रदर्शन करते आ रही है। यही कारण है आईसीसी ने जब अपने सालाना टेस्ट रैंकिंग को प्रकाशित किया तो टीम इंडिया इसमें पहले स्थान पर विराजमान है। टीम इंडिया के इस लगातार बेहतरीन अच्छे प्रदर्शन का ही नतीजा है की वह वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहा।
वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 से 22 जून के बीच इंग्लैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा।
ऐसे में इस टेस्ट रैंकिंग को देखकर टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने एक ट्वीट कर खिलाड़ियों की जमकर प्रशंसा की और आगे भी बेहतर खेल दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया।
शास्त्री ने ट्वीट कर लिखा, ”इस भारतीय टीम ने नंबर-1 टीम बनने के लिए दृढ़ संकल्प और अटूट फोकस दिखाया है। यह कुछ ऐसा है, जो लड़कों ने ईमानदारी से कमाया है। बीच में ही नियम बदले, लेकिन टीम ने हर बाधाओं को पार किया। मेरे लड़कों ने मुश्किल समय में कड़ा क्रिकेट खेला। इस बिंदास क्रिकेटरों पर मुझे बहुत ज्यादा गर्व है।”
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने अपने पिछले दो टेस्ट सीरीज में दो बड़ी टीमों को धूल चटाया है। सबसे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में ही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से पटखनी दी थी। हैरानी की बात यह है की इस सीरीज में विराट कोहली, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार खिलाड़ी सीरीज से बाहर हो गए थे।
टीम ने मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ियों के दमदार खेल से ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचा।
इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी भारत ने 3-1 से जीतने के बाद वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाया। यही कारण है की आईसीसी के टेस्ट रैंकिंग में भारत नंबर एक पर बरकरार है।