कोचिंग एसोसिएशन का गठन, विभास बने अध्यक्ष

Spread the love

हरिद्वार। सोमवार को शिवालिक नगर स्थित कार्यालय में कोचिंग एसोसिएशन की बैठक हुई, जिसमें एसोसिएशन की कार्यकरिणी का गठन हुआ। इसमें पंचपुरी हरिद्वार के कई कोचिंग इंस्टीट्यूट के संचालकों ने भाग लिया। संस्था के सदस्यों के आग्रह पर स्थानीय विधायक आदेश चौहान को एसोसिएशन का संरक्षक बनाया गया।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के अनुसार एसोसिएशन का अध्यक्ष विभास सिन्हा, उपाध्यक्ष महेंद्र कुकरेजा, कोषाध्यक्ष उपेन्द्र चौधरी, महामंत्री विशाल गर्ग, राकेश एवं अनुराग सचिव और विपुल गोयल मीडिया प्रभारी मनोज रावत और संरक्षक जसपाल राणा और नवनीत कौशिक को बनाया गया। कोचिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष विभास सिन्हा ने बताया कि कोविड – 19 के तहत लॉकडाउन के बाद हरिद्वार जिले के समस्त कोचिंग इंस्टिट्यूट अब खुल गए हैं। उन्होंने समस्त इंस्टीट्यूट संचालकों से निवेदन किया कि साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इंस्टीट्यूट में छात्रों को बुलाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *