दीनगांव की शादियों में कॉकटेल पार्टी रही बैन
नई टिहरी। प्रतापनगर ब्लॉक की उपली रमोली पट्टी के दीनगांव में सार्वजनिक समारोह में शराब पर लगी पाबंदी की मुहिम काम कर रही है। बीती 11 और 12 अक्तूबर को गांव में हुई शादी और मेहंदी समारोह में कॉकटेल पार्टी पूरी तरह से बैन रही। ग्रामीणों का कहना है कि स्वयं से इसकी शुरुआत करनी होगी। दो हजार की आबादी वाले दीनगांव में बीते सप्ताह ग्राम पंचायत की बैठक में निर्णय लिया गया था कि अब शादी, मेहंदी, मुंडन सहित अन्य सभी सार्वजनिक समारोह में कॉकटेल पार्टी पूरी तरह से बैन रहेगी। पंचायत के फैसले का उल्लंघन करने वाले पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाने का निर्णय लिया गया। जिसके चलते बीती 11 और 12 अक्तूबर को गांव के दिनेश सिंह के पुत्र अजय और विशन दास की पुत्री साधना की मेहंदी और विवाह में शराब नहीं परोसी गई। मेहंदी में ग्रामीणों ने भजन-कीर्तन के बाद लजीज व्यंजनों का आनंद लिया। दोनों परिवारों की ओर से कॉकटेल पार्टी न कराए जाने पर ग्राम प्रधान नरेंद्र कैंतुरा सहित युवक और महिला मंगल दल ने उन्हें सम्मानित किया। दीनगांव सहित पूरे क्षेत्र में लंबे समय से दुकानों और होटलों में खुलेआम शराब की बिक्री की शिकायतें मिल रही है। जिसे लेकर ग्रामीणों ने शराबबंदी का कदम उठाया। शराब के कारण गांव के एक होनहार दुकान स्वामी ने असमय अपनी जान गवां दी। जिला पंचायत सदस्य रेखा असवाल और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश राणा ने ग्रामीणों की इस मुहिम को समाज सुधार की दिशा में प्रभावी कदम बताया है। इस मौके पर युवक मंगल दल के अध्यक्ष यशवीर राणा, महिला मंगल अध्यक्ष जौमाला देवी, धनपाल कैंतुरा, हेमराज राणा, बिशन सिंह कैंतुरा, विजयपाल कैंतुरा मौजूद रहे।