आचार संहिता का कड़ाई से हो पालन: डीएम
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। आचार संहिता लागू होते ही डीएम पौडी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने सभी अधिकारियों को विधानसभा चुनाव 2022 को व्यवस्थित, पारदर्शिता और शांतिपूर्ण तरीके से करने के निर्देश दिए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी विधानसभाओं के निर्वाचन अधिकारियों, एसडीएम, नोडल अधिकारियों और अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों को सक्रिय होने और दिए गए दायित्वों का नियमानुसार पालन करने के निर्देश जारी किए है। उन्होंने सभी अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर सभी सरकारी संपत्ति, सरकारी संस्थानों, कार्यालयों आदि से राजनीतिक पार्टी, किसी भी राजनीतिक व्यक्ति के पोस्टर, पंपलेट, फोटो, पेंटिंग को हटाने को कहा है। कहा कि 15 जनवरी तक कोविड-19 की गाइडलाइन जिसमें किसी भी रोड शो, पदयात्रा, रैली अथवा किसी भी प्रकार की राजनीतिक गैदरिंग को किसी भी हाल में ना करने देने के निर्देश दिए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सख्त चेतावनी दी है कि जो भी व्यक्ति कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।