चम्पावत के डिग्री कलेजों में आचार संहिता लागू
चम्पावत। चम्पावत के सभी डिग्री कलेजों में छात्र संघ चुनाव को देखते हुए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके साथ ही कलेज में आचार संहित लागू हो गई है। हालांकि अधिकतर कलेजों में अभी प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया जा सका है। चम्पावत डिग्री कलेज के प्राचार्य चंद्र राम ने बताया कि दो नवंबर को छात्र संघ चुनाव के नामांकन पत्रों की बिक्री की जाएगी। तीन नवंबर को नामांकन, चार नवंबर नामांकन पत्रों की जांच, नाम वापसी और वैध सूची प्रकाशन की जाएगी। बताया कि सात नवंबर को मतदान के बाद तुरंत मतगणना की जाएगी। परिणाम की घोषणा के बाद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिले के सात डिग्री कलेजों में छात्रसंघ चुनाव कराए जाएंगे। छात्र संघ चुनाव में बिना परिचय पत्र कोई भी छात्र-छात्रा मतदान में भागीदारी नहीं कर सकेगा। जिसके लिए फीस रसीद लाना अनिवार्य होगा। आचार संहिता के दौरान बाहरी लोगों के कलेज में प्रवेश पर रोक रहेगी।