नगर पालिका परिषद पौड़ी के वार्ड 11 में आचार संहिता लागू
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड के दिशा-निर्देशों के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने पौड़ी के नगर पालिका परिषद के निर्वाचन क्षेत्र (वार्ड नंबर 11) राई में आदर्श आचार संहिता लागू की है।
जिला मजिस्ट्रेट डॉ. जोगदंडे ने समस्त कार्यालयध्यक्ष और विभागाध्यक्ष को आदर्श आचार संहिता के दिशा-निर्देशों के अनुपालन के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद पौड़ी (वार्ड नंबर 11 राई क्षेत्र) में सदस्य पद के निर्वाचन के लिए तहसीलदार पौड़ी सुशीला कोठियाल को निर्वाचन अधिकारी, नायब तहसीलदार पौड़ी संजय नेगी को सहासक रिटर्निंग अधिकारी व खंड विकास अधिकारी पौड़ी विजेन्द्र लाल को आरक्षित सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। जिला मजिस्ट्रेट डॉ. जोगदंडे ने कहा कि उक्त उप निर्वाचन में वही प्रक्रिया अपनाई जाएगी जो राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा स्थानीय निकाय निर्वाचन के लिए निर्धारित की जाती हैं। नगर पालिका परिषद पौड़ी (वार्ड न0 11 राई क्षेत्र) नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने की तिथि 26 मई व 27 मई 2022 सुबह 10:00 बजे से अपरान्ह 05:00 बजे तक है। इसके साथ ही 28 मई को नाम निर्देशन पत्रों की जांच की जाएगी। 29 मई 2022 पूर्वान्ह 10:00 बजे से अपरान्ह 2:00 बजे तक नाम वापसी और 29 मई को ही 3:00 बजे से चिह्न आवंटित किए जाने की कार्यवाही की जाएगी। नगर पालिका परिषद पौड़ी (वार्ड न0 11 राई क्षेत्र) में मतदान 12 जून को शाम पांच बजे तक सम्पन्न कराए जाएंगे। 14 जून को मतगणना होगी।
जिला मजिस्ट्रेट डॉ. जोगदंडे ने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों को प्राप्त करने, नाम निर्देशन पत्रों की जांच, नाम वापसी, निर्वाचन प्रतीक आवंटन एवं मतगणना और निर्वाचन परिणाम की घोषणा संबंधित रिटर्निंग अधिकारी/सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा तहसील कार्यालय पौड़ी में की जाएगी। साथ ही आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के निर्देशानुसार उक्त समय सारणी में पड़ने वाले समस्त सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर संबंधित कार्यालय खुले रहेंगें।