आचार संहिता का उल्लंघन होने पर होगी कार्रवाई
चम्पावत। डीएम विनीत तोमर ने कहा आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी। एक दिनी मीडिया कार्यशाला में डीएम ने मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण समिति के कार्यों की जानकारी दी। मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम ने मीडिया कार्यशाला में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के लिए सभी प्रावधान लागू कर दिए गए हैं। बताया कि किसी भी राजनीतिक दल या पदाधिकारी के स्तर से आचार संहिता का उल्लंघन करने पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के नोडल अधिकारी और एसडीएम अनिल चन्याल ने विज्ञापनों के प्रमाणीकरण, इलेक्ट्रनिक मीडिया और अपीलीय व्यवस्था पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने पेड न्यूज, मीडिया मनीटरिंग, फेक न्यूज के बारे में बताया। यहां एडीएम शिवचरण द्विवेदी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी नैन सिंह महरा, गणेश दत्त पांडेय, प्रह्लाद सिंह नेगी, विनोद चतुर्वेदी, चंद्र बल्लभ ओली, गिरीश सिंह बिष्ट, हयात राम आदि रहे।