सुबह-शाम हल्की ठिठुरन के साथ दस्तक देने लगी सर्दी
रुद्रप्रयाग : शारदीय नवरात्र की विदाई के साथ ही पहाड़ों में सुबह-शाम हल्की ठिठुरन के साथ सर्दी दस्तक देने लगी है। एक बारिश होते ही पूरी तरह ठंड की शुरूआत हो जाएगी। हालांकि दीपावली तक मौसम में काफी ठंडक महसूस होने लग जाएगी। बीते कुछ दिनों से मौसम बदलने लगा है। एक ओर ग्रीष्मकाल का सीजन खत्म होते ही सर्दी की शुरूआत होने लगी है वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में सुबह-शाम हल्की ठंडक से लोग हल्के गर्म कपड़े निकालने लगे हैं। वहीं घरों में भी लोग गर्म कपड़ों के साथ ही रजाई, कम्बल आदि बाहर निकालने लगे हैं। मुख्यालय के अलावा ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में तो सुबह-शाम अच्छी ठंड होने लगी है। जनपद के रांसी, गौंडार, तोषी, त्रियुगीनारायण, गौरीगांव, चिरबटिया आदि क्षेत्रों में तो मौसम में काफी ठिठुरन हो गई है। जबकि केदारनाथ, मदमहेश्वर, तुंगनाथ आदि क्षेत्रों में भी ठंड बढ़ गई है। मौसम के बदलने से जल्द ही सर्दी की शुरूआत हो जाएगी। (एजेेंसी)