रुद्रपुर। कोविड-19 से बचाव व वैक्सीनेशन की प्रगति व डेंगू रोकथाम को किये जा रहे कार्यों को लेकर डीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान वैक्सीनेशन के संबंध में सर्विलांस मेडिकल अधिकारी डब्लूएचओ डॉ. मनु खन्ना ने पावर प्रजेंटेशन माध्यम से जानकारी दी। जिलाधिकारी ने 21 जून को 20 हजार से अधिक रिकॉर्ड वैक्सीन लगाने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को बधाई दी। मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में बैठक में जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने कहा कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है जिसे ध्यान में रखते हुए संबंधित विभाग कतई ढिलाई न बरतें। उन्होंने एसीएमओ डॉ. हरेन्द्र मलिक व नोडल अधिकारी डॉ. महेश कुमार को कम वैक्सीनेशन हो रहे क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक, पोस्टर, बैनर आदि से लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को नगर निकायों एवं संबंधित अधिकारियों से उन व्यक्तियों का डाटा एकत्र करने को कहा जिनके पास किसी प्रकार की आईडी नहीं है। इस मौके पर सीएमओ डॉ.डीएस पंचपाल, जिला विकास अधिकारी डॉ. महेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप, जिला पंचायतराज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल, एसीएमओ डॉ. हरेन्द्र मलिक, डॉ.अविनाश खन्ना आदि उपस्थित रहे।