यूकेडी की पौड़ी जिले व पाबौ ब्लाक की कार्यकारिणी का सामूहिक इस्तीफा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। उत्तराखंड क्रांति दल की पौड़ी जिला व पाबौ ब्लाक की कार्यकारिणी ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। जिलाध्यक्ष मनमोहन पंत ने बताया कि मान मर्यादा को ठेस पहुंचाने, पुराने पदाधिकारियों का अपमान करने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर सभी ने सामूहिक इस्तीफा दिया है।
यूकेडी के जिलाध्यक्ष मनमोहन पंत ने बताया कि पिछले दो सालों से वह नि:स्वार्थ और लगन के साथ जिलाध्यक्ष के पद का निर्वहन कर रहे है। पार्टी व संगठन के कार्यों के कार्यक्रमों में बराबर जिलाध्यक्ष के कर्तव्य निर्वहन किया, लेकिन कुछ महीनों से दल से जुड़े नए कार्यकर्ता केंद्रीय नेताओं के साथ खियाली पुलाव बना रहे है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिलाध्यक्ष को अपमानित करना, मान मर्यादा गिराना, दल के पुराने पदाधिकारियों का अपमान, मान मर्यादा को ठेस पहुंचाने आदि मुद्दों को लेकर जिला कार्यकारिणी व ब्लाक कार्यकारिणी पाबौ ने सामूहिक इस्तीफा दिया है। उन्होंने बताया कि जिला उपाध्यक्ष संजय ढौंडियाल, जिला कोषाध्यक्ष अशोक कुकशाल, जिला महामंत्री दरवान सिंह रावत, जिला प्रवक्ता विपिन रावत, जिला महामंत्री दीपक रावत, नगर अध्यक्ष दिगंबर भट्ट, पाबौ के ब्लाक अध्यक्ष देवेश डोभाल, कार्यकारी अध्यक्ष पाबौ आशीष राणा के साथ ही पाबौ की पूरी कार्यकारिणी ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है।