कंडक्टर की टिकट मशीन व कैश बैग चोरी
काशीपुर। रोडवेज डिपो काशीपुर में रात में सो रहे एक परिचालक का कैश बैग और टिकट मशीन चोरी हो गई। परिचालक ने घटना की तहरीर चौकी में दे दी है। चार दिन बाद भी चोरी गए बैग का सुराग नहीं लग सका। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रामनगर डिपो की बस संख्या यूके 07पीए 4285 सामान्य दिनों में रामनगर से नैनीताल संचालित होती है। लेकिन, वर्तमान में कोविड कर्फ्यू के चलते यह बस रामनगर-काशीपुर से धर्मपुर बॉर्डर जसपुर होते हुए रामनगर चल रही है। साथ ही यह बस प्रतिदिन काशीपुर रोडवेज में नाइट स्टे करती है। बीते रविवार की शाम यह बस डिपो से सवारी भरकर काशीपुर रोडवेज बस स्टेशन पहुंची। यहां सवारियां उतारने के बाद चालक-परिचालक रात को स्टेशन में सो गए। परिचालक बैग अपने पास रखकर डिपो परिसर में बने यात्रियों के बैठने वाली स्लैब पर सो गया। इस दौरान चोर रात में परिचालक का बैग चोरी कर ले गए। जब सुबह उठकर परिचालक ने देखा तो बैग गायब मिला। डिपो में तलाश करने पर बैग का सुराग नहीं लग सका। साथ ही डिपोकर्मियों से जानकारी जुटाई लेकिन कोई पता नहीं चला। उधर स्टेशन अधीक्षक हरेंद्र नितवाल ने बताया मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। अभी तक चोरी गया बैग व मशीन नहीं मिली है।