महाविद्यालय व देव संस्कृति विश्व विद्यालय साथ मिलकर करेंगे काम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : डा. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की आईक्यूएसी के प्रयासों से देव संस्कृति विश्वविद्यालय गायत्रीकुंज शांतिकुंज हरिद्वार और महाविद्यालय के बीच शिक्षा, संस्कृति, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में वैज्ञानिक, तकनीकी और शैक्षिक सहयोग को बढ़ावा देने तथा जैव विविधता संरक्षण, कौशल विकास, स्वरोजगार और मानव कल्याण के अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ आपसी हितों के क्षेत्रों में संयुक्त अनुसंधान और विकास परियोजनाओं के क्रियान्वन हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
देव संस्कृति विवि शांतिकुंज हरिद्वार में संपन्न इस समझौता ज्ञापन में प्रति कुलपति देव संस्कृति विवि गायत्रीकुंज शांतिकुंज डा. चिन्मय पंडय एवं महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार द्वारा हस्ताक्षर किए गए। प्राचार्य जानकी पंवार ने बताया कि समझौता ज्ञापन का उद्देश्य दोनों संस्थानों में कार्यरत संकायों के प्राध्यापकों, कर्मचारियों को पारस्परिक प्रशिक्षण, शैक्षणिक और प्रशासनिक विशेषज्ञता और हितों के पारस्परिक क्षेत्रों में लगे संकाय, छात्रों और तकनीकी कर्मचारियों सहित कर्मियों का आदान-प्रदान, विभिन्न शैक्षणिक स्तर पर सेमिनार, परिसंवाद, प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम और पाठ्यक्रमों का आयोजन, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फंडिंग एजेंसियों और फाउंडेशनों से धन प्राप्त करने के लिए संयुक्त अनुदान प्रस्तावों का विकास तथा स्वरोजगार एवं कौशल विकास आदि को बढ़ावा देना है। आईक्यूएसी कॉर्डिनटर डॉ. प्रवीन जोशी ने बताया कि आपसी हितों के क्षेत्रों में सभी सहयोगात्मक अनुसंधान और शिक्षण गतिविधियां दोनों संस्थानों की नीतियों, कानून, मिशन और कानूनी आवश्यकताओं के अनुसार संचालित की जाएंगी। बताया कि दोनों संस्थानों द्वारा हस्ताक्षर किए जाने के बाद प्रभावी यह एमओयू तीन साल की प्रारंभिक अवधि के लिए वैध रहेगा, जिसे आपसी समझौते के अधीन नवीनीकृत किया जा सकता है।