महाविद्यालय पैठाणी को मिला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उद्यमिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए महाविद्यालय को पांच लाख रुपए की धनराशि का नगद चेक व प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया गया।
उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद गुजरात के सहयोग से देवभूमि उद्यमिता विकास योजना के तहत देहरादून में आयोजित दो दिवसीय मेगा स्टार्टअप सम्मिट में राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। प्राचार्य प्रो. विजय कुमार अग्रवाल, कार्यक्रम के सह सयोजक डा. सतवीर द्वारा यह पुरस्कार प्राप्त किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत महाविद्यालय में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किया जा रहा है। जिसमें छात्र-छात्राओं, स्थानीय उद्यमियों को समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जाएगा व उनके इनोवेटिव आइडियाज को स्टार्टअप से भी जोड़ा जाएगा। इस कार्य को धरातल पर उतरने के लिए सयोजक डॉ. पुनीत चंद्र वर्मा, सह सयोजक डॉ. सतवीर, फैकल्टी मेंटर डॉ. प्रकाश फोंदणी की टीम लगातार प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *