जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में छात्रसंघ कार्यालय का शुभारंभ हो गया है। इस दौरान पदाधिकारियों ने छात्र हितों को लेकर कार्य करने का संकल्प लिया।
महाविद्यालय में हवन के साथ छात्रसंघ कार्यालय का शुभारंभ हुआ। इस दौरान देव भूमि उत्कर्ष सेवा समिति, कोटद्वार के संयोजक राम भरोसा कंडवाल ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय में छात्रसंघ राजनीति की पहली सीढ़ी है। यह सीढ़ी संसद तक पहुंचती है। इसलिए युवाओं को राजनीति के माध्यम से जनता की सेवा करनी चाहिए। समाज में रहने वाले हर जरूरतमंद व्यक्ति की आवाज को बुलंद करना चाहिए। युवा ही आने वाले कल के राष्ट्र निर्माता हैं। अच्छे संस्कारों और उत्कृष्ट संस्कृति में पले-बढ़े युवा ही देश को सुख, समृद्धि और प्रगति के पथ पर ले जा सकते हैं। आचार्य राकेश लखेड़ा ने भी युवाओं को माता-पिता एवं गुरुजनों का सम्मान करने की प्रेरणा दी। इस मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष विकास कुमार, महासचिव अनुराग कंडवाल, कोषाध्यक्ष भूमिका जोशी, उपाध्यक्ष आयुष चमोली, अपूर्व रावत, अंजली रावत, ऋषभ बुड़ाकोटी, अंकित, शिवानी, बीरेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।