जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : स्वच्छता पखवाड़ा के तहत राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान महाविद्यालय परिसर में पौधा रोपण भी किया गया। विद्यार्थियों ने आमजन को स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया।
महाविद्यालय में एनएसएस के स्थापना दिवस पर स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया गया। महाविद्यालय की प्रधानाध्यापिका अल्का नैथानी व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी गीता रावत ने विद्यार्थियों को स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कहा कि हमें सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा डालने के बजाय कूड़ेदान का उपयोग करना चाहिए। समय-समय पर अपने घर के आसपास स्वच्छता अभियान चलाते रहे। अभियान के दौरान महाविद्यालय में पौधा रोपण भी किया गया। वक्ताओं ने कहा कि बिना पर्यावरण संरक्षण हम धरती पर जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। अपने-अपने जन्मदिन व अन्य शुभ कार्यों में पौधा रोपण अवश्य करना चाहिए। इस मौके पर अंजली नेगी, कुमकुम भारद्वाज, गीता रावत शाह, अरविंद सिंह, विमल कुकरेती, डा. दिवाकर बौद्धा, डा. विनय आदि मौजूद रहे।