महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने निकाली अमृत कलश यात्रा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय महाविद्यालय रिखणीखाल की ओर से क्षेत्र में अमृत कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान विद्यार्थियों ने देश हित में कार्य करने का संकल्प लिया।
‘मेरी माटी मेरा देश अभियान’ के तहत राजकीय महाविद्यालय रिखणीखाल की ओर से अमृत कलश यात्रा निकाली गई। रैली के दौरान विद्यार्थी कलश में अपने-अपने क्षेत्र की मिट्टी लेकर चल रहे थे। इससे पूर्व महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. मनोज उप्रेती ने विद्यार्थियों को कलश यात्रा के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हम सभी को देश हित में कार्य करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने की भी सीख दी। कहा कि एक बेहतर सोच ही बेहतर भारत का निर्माण कर सकती है। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डा. भारती, डा. विपिन पंवार, डा. महेश चंद्र आर्य, प्रशांत, लक्ष्मी जोशी, डा. मनोज किशोर नौटियाल, डा. विपिन कुमार तिवारी, डा. सुनील सिंह आदि मौजूद रहे।