महाविद्यालय के छात्रों ने लिया स्वच्छता का संकल्प
देश को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने को चलाएंगे अभियान
जयन्त प्र्रतिनिधि।
कोटद्वार: स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत राजकीय स्नतकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के विद्यार्थियों ने देश को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को स्वच्छता के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
शनिवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य जानकी पंवार ने विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई। उन्होंने कहा कि देश को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने के लिए हमें सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा। कूड़े के सार्वजनिक स्थानों पर फेंकने के बजाय कूड़ेदान का इस्तेमाल करें। उन्होंने विद्यार्थियों से आमजन को भी स्वच्छता का संदेश देने को कहा। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा. किशोर चौहान ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत महाविद्यालय में दो अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष डा. रमेश चौहान, डा. प्रीति रानी, डा. संतोष कुमार गुप्ता, डा. सरिता चौहान, डा. संजीव कुमार अनीता बिष्ट, डा. अवधेश कुमार, प्रवीण जोशी, शोभा रावत आदि मौजूद रहे।