महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने किया वाटर प्लांट का भ्रमण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने जल संस्था के वाटर प्लांट का भ्रमण कर शहर को सप्लाई हो रहे पानी की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान जल संस्थान के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को जल संरक्षण के प्रति भी जागरूक किया।
शनिवार को समाजशास्त्र के छात्र-छात्राओं ने जल संस्थान के वाटर प्लांट का भ्रमण किया। समाजशास्त्र विभाग के प्रभारी डा.संदीप कुमार के नेतृत्व में छात्र जल संस्थान के वाटर प्लांट में पहुंचे। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अभिषेक वर्मा ने छात्रों को भौतिक रूप से वाटर प्लांट दिखाया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से वाटर प्लांट कार्य करता है। उन्होंने जलस्रोतों की भी जानकारी दी। बताया कि किस तरह स्रोत से जल टैंक तक पहुंचता है व उसके बाद विभिन्न स्तरों पर बूस्टर प्लांट से शुद्धिकरण के उपरांत जल को पीने योग्य बनाया जाता है। जल के शुद्ध होने के बाद ही उसे शहर में वितरित किया जाता है। कनिष्ठ अभियंता डीएस गुसांई ने वाटर प्लांट के विभिन्न चैंबरों का निरीक्षण करवाया।