महाविद्यालय के रोवर्स रेंंजर्स ने चलाया स्वच्छता अभियान
नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत अपर कालाबड़ क्षेत्र में चलाया गया अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के रोवर्स रेंजर्स ने कालाबड़ क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान रेंजर्स ने आमजन को भी पर्यावरण व स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
मंगलवार को स्वच्छता पखवाड़ा के तहत अभियान चलाया गया। महाविद्यालय से अपर कालाबड़ पहुंचे रोवर्स रेंजर्स ने आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान के दौरान उन्होंने घर-घर जाकर आमजन को पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता के बारे में बताया। कहा कि देश को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने की जिम्मेदारी समाज के प्रत्येक नागरिक की है। हमें सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने के बजाय कूड़ेदान का इस्तेमाल करना चाहिए। रोवर्स-रेंजर्स ने क्षेत्रवासियों से प्लास्टिक के उपयोग को भी पूरी तरह बंद करने की अपील की। कहा कि इससे पर्यावरण को सबसे अधिक नुकसान पहुंचता है। इससे पूर्व, प्राचार्य डा.जानकी पंवार ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति भी जागरूक किया था। उन्होंने समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए युवाओं से आगे आने की अपील की। इस मौके पर रोवर्स प्रभारी डा.नवरत्न सिंह, डा.सुषमा भट्ट थलेड़ी, पार्षद मीनाक्षी कोटनाला, विपिन कोटनाला, अनुराज अग्रवाल, डा.सुरभि मिश्रा, हीरा सिंह आदि मौजूद रहे।