डीडीहाट में नंदा महोत्सव का रंगारंग आगाज
पिथौरागढ़। डीडीहाट में पांच दिवसीय मां नंदा महोत्सव का रंगारंग आगाज हो गया है। महोत्सव का शुभारंभ ब्लक प्रमुख बबीता चुफाल ने किया। इससे पूर्व मां नंदा देवी के मंदिर से जयकारे के साथ पूरे नगर में ध्वज यात्रा निकालकर परिक्रमा की गई। इससे बाजे गाजे के साथ लाकर कार्यक्रम स्थल में स्थापित किया गया। शनिवार को सुबह से ही यहां पूरा नगर नंदा महोत्सव में रंगा नजर आया। मां नंदा की पूजा अर्चना कर दिन में श्रद्घालु मां नंदा के मंदिर से पवित्र ध्वज लेकर बाजे गाजे के साथ रवाना हुए। पूरे नगर में मां के जयकारे लगाते हुए यात्रा कार्यक्रम स्थल पहुंची। यहां मौजूद लोगों ने उसका स्वागत किया। बाद में यहां पर महोत्सव के कार्यक्रमों का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख बबीता चुफाल ने किया। उन्होंने कहा यह महोत्सव डीडीहाट की पहचान बन चुका है। कहा कि इस तरह के महोत्सव कलाकारों के लिए अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का मंच साबित हो रहे हैं। लोक संस्ति के संरक्षण में इस तरह के महोत्सवों को विशिष्ट योगदान है। बाद में मां नंदा की स्तुति के साथ भजन संध्या की शुरूआत हुई। भजन गायक नीरज मिश्रा, रबी कुमार,स्मिथ तिवारी की प्रस्तुति दी समा बांधा। घुघुती जागर के सुरेन्द्र प्रसाद सुरीला ने लोक वाणी में भजनों की शानदार प्रस्तुति से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।
ये रहे मौजूदरू पूर्व ब्लाक प्रमुख हरेन्द्र चुफाल, नवीन टोलिया, प्रकाश बोरा, प्रकाश वर्मा, भुवन भंडारी, पवन टोलिया, दुष्यंत पांगती, ललित भंडारी, दान सिंह कन्याल