सात दिवसीय एनएसएस शिविर का रंगारंग समापन
बागेश्वर। राजकीय महाविद्यालय कांडा का राजकीय प्राथमिक विद्यालय कांडे कन्याल में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का सात दिवसीय विशेष शिविर का रंगारंग समापन हो गया है। एनएसएस के जिला समन्वयक राजीव निगम ने सभी शिविरार्थियों से शिविर में सीखी बातों को जीवन में आत्मसात करने को कहा। प्राचार्य ड़ मधुलिका पाठक ने कहा कि शिविर जीवन में अनुशासन में रहना सीखाता है। कार्यक्रम अधिकारी ड़ नगेंद्र पाल ने शिविर की विस्तृत आख्या प्रस्तुत की। ज्योति चंदोला व प्रीति अपने अनुभवों को सांझा किया। इस दौरान शिविरार्थियों ने सांस्तिक कार्यक्रम तथा नशामुक्ति के संदेश से युक्त नाटक की प्रस्तुति दी। सर्वश्रेष्ठ शिविरार्थियों के रूप में प्रीति धपोला, मोनिका कांडपाल एवं निकिता को चयनित करते हुए उन्हें पुरस्त किया गया। ज्योति चंदोला तथा हेमा चंदोला द्वारा मंच संचालन किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापक ड़ विनोद साह, कैलाश, भास्करानंद द्विवेदी छात्रसंघ अध्यक्ष उमा जोशी, विक्रम, काजल धपोला, विशेष वर्मा, आलम सिंह मेहरा, वीरेंद्र सिंह नगरकोटी, आनंद धपोला, गंगा वर्मा, गणेश दत्त कांडपाल, दीपक कांडपाल मौजूद रहे।