उत्सव परंपरा-2022 का रंगारंग समापन
अल्मोड़ा। जीडी बिरला मैमोरियल स्कूल चिलियानौला में साहित्यिक, दृश्य एवं कला प्रदर्शन उत्सव परंपरा-2022 का रंगारंग समापन हो गया है। उत्सव में 15 विद्यालयों ने भाग लिया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त कर्नल जीएस बिष्ट ने कार्यक्रमों और छात्र-छात्राओं की प्रतिभा की सराहना की। उत्सव के तहत आयोजित अर्केस्ट्रा प्रतियाोगिता में आर्यमान विक्रम बिरला इंस्टीट्यूट अफ लर्निंग, अशोक हाल रेजीडेंशियल स्कूल मजखाली, जीडी बिरला मैमोरियल, पैनोरमा प्रति परिदृश्य, पेटिंग में आर्मी पब्लिक स्कूल, बीजीएम कोलकाता, एलएसएस कोलकाता, मोंटेज प्रति फोटोग्राफी में अशोक हाल, मजखाली, आर्मी पब्लिक स्कूल, कनोसा कन्वेंट, लाइव कमेंट्री में आर्मी पब्लिक स्कूल, अशोक हाल, जीडी बिरला, मुखाति मूक अभिनय में जीडी बिरला, कनोसा कन्वेंट, टीआरटी भिवानी, प्रबोधन नुक्कड़ नाटक में आर्यमान विक्रम बिरला, जीडी बिरला, अशोक हाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा डेविल्स एडवोकेट दलबदल वाद-विवाद में केपीएस द्वाराहाट, जीडी बिरला, अशोक हाल, फ्लेम किंग पाक कला में आर्मी पब्लिक स्कूल, एलएसएस कोलकाता, टीआरटी भिवानी, अबिटर डिक्टम-कार्टून क्लिप पर पार्श्व स्वर में जीडी बिरलाा, बिरला ज्ञान मंदिर कोलकाता, अशोक हाल, मन्टेज प्रातक छायाचित्रण में अशोक हाल, आर्मी स्कूल, कनोसा कन्वेंट, रिद्म इन मोशन-अंतर्राष्ट्रीय लोकनृत्य में आर्यमान बिरला, अशोक हाल, कनोसा कनवेंट ने क्रमशरू तृतीय, द्वितीय, प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, संपूर्ण उत्सव में अशोक हाल रेजीडेंशियल स्कूल मजखाली ने पहला, जीडी बिरला स्कूल रानीखेत ने दूसरा और आर्यमान विक्रम बिरला इंस्टीट्यूट ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्रधानाचार्य मो़ आसिम अली ने अतिथियों का आभार जताया।
ये रहे मौजूदरू उत्सव में ड़ अनिल जोशी, वरिष्ठ साहित्य कर्मी विमल सती, ड़ प्रोमिल पांडे, ड़ निधि पांडे, शुचिष्मिता दत्ता, शीलू जोशी निर्णायक मंडल में शामिल रहे। वहीं अशोक हाल ग्रुप अफ हिल्स स्कूल के निदेशक पीएस चीमा, वंदना टम्टा, अजय बिहारी सेठ, सुबुही अली आदि मौजूद रहे।