वार्षिक उत्सव में छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुती
उत्तरकाशी । मसीह दिलासा स्कूल में वी केयर (हमें परवाह है) की थीम के साथ दो दिवसीय वार्षिकोत्सव रविवार को विधिवत रूप से संपन्न हो गया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मंच पर शास्त्रीय नृत्य, गढ़वाली, राजस्थानी आदि गीत-नृत्य की प्रस्तुति दी और दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। रविवार को मसीह दिलासा स्कूल में दूसरे दिन आयोजित वार्षिकोत्सव का शुभारंभ जिला जज गुरुबख्श सिंह ने किया। इस मौके पर जिजा जज गुरु बख्श सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को मंच प्रदान करने का काम करते हैं। उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं की ओर से प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की और सफल आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंधन को बधाई दी। वहीं कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने ब्रेक डांस, वेलकम डांस, नेचर व अफ्रीकन, राजस्थानी, सहित सोशल मीडिया पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और सभागार में बैठे दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता राणा, सिविल जज जूनियर डिविजन प्रकाश चंद, जिला विकास अधिकारी रमेश चंद, ओसी आईटीबीपी रमेश राठौर, प्रधानाचार्य सौमिनी, विद्यालय प्रबंधक रोबिन पुलोज, दिनेश पयाल आदि मौजूद रहे।