मातृ दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन
पिथौरागढ़। धनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी ने मनाया मातृ दिवस। सोसाइटी की सचिव प्रेमा सुतेड़ी के नेतृत्व में राजकीय इंटर कालेज कुम्डार में मातृ दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शनिवार को इंजीनियरिंग कलेज के प्रो़ एके गुरुराज, प्रधानाचार्य भुवन चंद्र धारियाल, तृप्ति ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तृप्ति ने बुजुर्ग महिलाओं को शल ओढ़ाकर सम्मानित किया । निशा कुमार ने स्कूली बच्चों को मां के महव के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कहा मां बच्चों की पहली गुरु होती है। प्रेमा सुतेड़ी ने बच्चों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव व नशे को जड़ से खत्म करने के लिए आवाज उठाने की बात कही। स्कूल के प्रधानाचार्य, अध्यापकगण व अभिभावकों ने सोसाइटी के कार्यक्रम की सराहना करते हुए भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम करने की बात कही। इस दौरान सपना भंडारी, प्रेमा व अन्य लोग मौजूद रहे।