एनएसएस शिविर में पेश किए रंगारंग कार्यक्रम
उत्तरकाशी। एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का कुमारकोट गांव में स्थित स्वतंत्रता सैनानी स्मारक स्थल पर सांस्तिक कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। पुरोला विकासखण्ड के राइंका मोल्टाड़ी के सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर का विभिन्न सांस्तिक रंगारंग कार्यक्रमों के साथ गुरुवार को समापन किया गया। कुमारकोट गांव में इंटर कलेज मोल्टाड़ी के एनएसएस के आयोजित शिविर में छात्र-छात्राओं ने जंहा सात दिनों तक स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता अभियान सहित नशा मुक्त प्रदेश, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, साक्षरता अभियान व दहेज प्रथा जैसे सामाजिक कुरीतियों पर नुक्कड़ नाटक व जागरूकता अभियान चलाए गए। गांव के पनघट,मरघट आदि रास्तों की सफाई तथा मरम्मत कार्य किये गए। वहीं समापन दिवस पर स्वतंत्रता सैनानी स्मारक स्थल पर सांस्तिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। समापन दिवस पर स्वयं सेवियों ने पारम्परिक वेशभूषा में रासों, तांदी, पांडव नृत्य सहित गढ़वाली,जौनसारी, रंवाल्टी पारम्परिक गानों में दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। समापन दिवस पर एनएसएस के प्रभारी अमर लाल बत्रा ने शिविर के सात दिनों तक आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि एनएसएस विशेष शिविरों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को ग्रामीण परिवेश, रहन-सहन व माजिक रीति-रिवाजों से परिचित होने के साथ ही समाज के प्रति उत्तरदायित्व व सामाजिकताओं का विकास होता है। मौके पर प्रधानाचार्य एलपी बंधानी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुलदीप बिजल्वाण, पूर्व पीटीए अध्यक्ष किताब सिंह राणा, एसएमसी अध्यक्ष प्रकाश चंद्र, यशवीर पंवार थे।