ऊखीमठ में शिविर में पेश किए रंगारंग कार्यक्रम
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड भारत स्काउट एवं गाइड के सहयोग से अटल उत्ष्ट राजकीय इंटर कलेज उखीमठ में पांच दिवसीय राज्य पुरस्कार जांच शिविर का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। इससे पूर्व अंतिम रात्रि को ग्रैंड र्केप फायर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राशिसं के अध्यक्ष नरेश भट्ट ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों से बच्चों का सर्वांगीण विकास के साथ-साथ राष्ट्र प्रेम की भावना का विकास होता है। कहा कि भारत स्काउट एवं गाइड एक ऐसी स्वयंसेवी संस्था है जो अल्प संसाधनों से आदर्श भावी नागरिकों का निर्माण कर रही है। उन्होंने कहा कि राजकीय शिक्षक संघ जिला संस्था को हर संभव सहयोग करेगा। संघ के संरक्षक एवं पूर्व जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन रावत ने कहा कि भारत स्काउट एवं गाइड के जिला संस्था जनपद में बेहतर कार्य कर रही है। जिला कमिश्नर शीशपाल रावत ने शिविर की गतिविधियों से अवगत कराया। इस दौरान नगर क्षेत्र में एक जन जागरूकता रैली भी निकाली गई। इस अवसर पर शंकर भट्ट ब्लक अध्यक्ष अगस्त्यमुनि, अजय भट्ट ब्लक मंत्री उखीमठ, प्रधानाचार्य प्रतिनिधि असवाल ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरेंद्र बिष्ट प्रादेशिक संगठन आयुक्त उत्तराखंड संचालन धनंजय भंडारी जिला संगठन आयुक्त ने किया। इस अवसर पर शीशपाल पंवार जिला उप सचिव एवं उपाध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ, दीपक कुमार नेगी जिला संयुक्त मंत्री, राजेंद्र सिंह कंडारी, जिला सचिव चमोली, दीपक पुण्डीर जिला संगठन, मनमोहन भट्ट जिला प्रशिक्षण आयुक्त, पौडी, राज रानी शर्मा एलओसी गाइड मीनाक्षी ध्यानी प्रशिक्षक गाइड, शोभा डोभाल जिला संगठन आयुक्त गाइड्स, मित्रा नंद मैठाणी, गंगाराम सकलानी, आरपी जुयाल, वीएस रावत प्रशासनिक अधिकारी, राजेश बिष्ट, प्रेम सिंह रावत, उमा दत्त सेमवाल, डीएस बर्तवाल, हेमा बिष्ट, अरविंद रावत रघुवीर बिष्ट, प्रमोद रावत, एमएस नेगी, यशपाल कैन्तुरा, शाकंबरी कंडारी, सुधा उनियाल, साक्षी वर्मा, बीना शर्मा, कुलदीप सेमवाल, अतुल कठैत आदि मौजूद थे।