राष्ट्रीय बालिका दिवस पर पेश किए रंगारंग कार्यक्रम
चमोली : बालिका दिवस पर श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम एवं परिवर्तन समिति द्वारा स्वामी मनमंथन सभागार में क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से यहां पहुंचीं बालिकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। दर्शकों ने तालियां बजाकर बालिकाओं का उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर कार्यक्रम मुख्य अतिथि क्षेत्र प्रमुख शशि सौरियाल ने मौजूद बालिकाओं को संबोधित करते हुये कहा कि आज बालिकाएं बालकों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। आज वो रेल, ट्रक एवं फाइटर प्लेन चला रही है यानि कि सभी प्रकार के कार्य कर रही हैं। इस अवसर पर श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम के पीपी गिरीश डिमरी ने बालिकाओं की महत्ता पर प्रकाश डालते कहा कि असमानता एवं अपने अधिकारों के बारे में जागरूक करना इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य बताते हुये कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उपस्थितों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ब्लॉक की विभिन्न क्षेत्रों ने आई बालिकाओं ने साथ ही परिवर्तन समिति के प्रबंधक महेश जुयाल, रमेश सौरियाल, बसंती शर्मा, जुबली सैंजवाल, आरती, हिमानी, शिवानी, ज्योति, अंजली, पूनम आदि कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। (एजेंसी)