उत्तराखंड

राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ रंगारंग आगाज

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रप्रयाग : प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों की 22वीं राज्य स्तरीय बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज हो गया है। प्रतियोगिता में 13 जिलों की टीम के 468 बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच अण्डर-19 आयु वर्ग में देहरादून और नैनीताल के बीच खेला गया जिसमें देहरादून विजेता रहा। स्पोट्र्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि में प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती, रिन्यू पावर बेड़ूबगड़ के प्लांट प्रमुख मकरन्द जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी पीएस बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि सीडीओ जीएस खाती ने कहा कि खेल आज आजीविका का साधन भी बन चुका है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अनुशासित रहकर निरन्तर अभ्यास से अपने खेल में निखार लाने का आह्वान किया। कहा कि खेल में हार जीत से अधिक महत्व प्रतिभाग करने का होता है। जिला क्रीड़ा समन्वयक शिवसिंह नेगी ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में बालकों की अण्डर 14, अण्डर-17 तथा अण्डर-19 आयु वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे। इस अवसर पर राइंका अगस्त्यमुनि ने सरस्वती वन्दना, राबाइका ने स्वागत गान तथा गुरुकुल नेशनल स्कूल, राइका तथा राबाइंका की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच अण्डर-19 आयु वर्ग में देहरादून एवं नैनीताल के बीच खेला गया। जिसमें देहरादून ने नैनीताल को एकतरफा मैच में 47-19 से हराया। दूसरे मैच में अल्मोड़ा ने मेजवान रुद्रप्रयाग को 30-16 से तथा चम्पावत ने बागेश्वर को 44-33 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। अण्डर 17 आयु वर्ग में हरिद्वार ने नैनीताल को 40-10 से, देहरादून ने अल्मोड़ा को 33-14 तथा बागेश्वर ने चमोली को 30-17 से हराया। अण्डर-14 आयु वर्ग में टिहरी ने रुद्रप्रयाग को 31-23 से, ऊधमसिंहनगर ने चमोली को 38-22 से तथा नैनीताल ने पौड़ी को 38-34 से हराया। मैचों में निर्णायक की भूमिका नवेन्द्र रावत, योगम्बर कण्डारी, पंकज जोशी, अंकित रौथाण, कुलदीप नेगी, शेर मोहम्मद, भजन रौतेला, हनीफ मोहम्मद, विनय जगवाण, सतीश बलूनी, दिनेश रावत, नागेन्द्र कण्डारी आदि ने निभाई। प्रतियोगिता में का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता सच्चिदानन्द सेमवाल एवं हर्षवर्धन रावत ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर रिन्यू पावर के आशीष भण्डारी, पृथ्वीपाल रावत, बीईओ अतुल सेमवाल, डीईओ बेसिक, नपं अधिशासी अधिकारी निकिता भट्ट, प्रधानाचार्य संजय सजवाण, रागनी नेगी, हरिपाल कण्डारी, विजय चमोला, एलडी भट्ट, मित्रानन्द मैठाणी, राशिसं के जिलाध्यक्ष नरेश भट्ट, महामंत्री आलोक रौथाण समेत विभिन्न जनपदों से आए क्रीड़ा प्रभारी एवं प्रतिभागी मौजूद थे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!