उत्तरकाशी के स्थापना दिवस मेले का रंगारंग आगाज
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले के स्थापना दिवस पर डुंडा में आयोजित पांच दिवसीय विकास एवं सांस्तिक मेले का शुभारंभ टिहरी सांसद महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने किया। उन्होंने कहा कि मेलों का सांस्तिक महत्व रहा है। जो लोगों को जोड़ने के साथ ही स्थानीय संस्ति एवं परंपराओं से भी रूबरू होने का अवसर देते हैं। कहा कि पारम्परिक मेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार निरन्तर प्रयासरत है। मां रेणुका संस्ति एवं पर्यावरण संरक्षण समिति की ओर से आयोजित मेले का शुभारंभ शुक्रवार को क्षेत्र के रेणुका देवी और कचडू देवता की डोली के सानिध्य में टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह व गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने किया। इस मौके पर विधायक ने जिले की 64 वीं वर्षगांठ के अवसर पर जनपदवासियों को बधाई दी और कहा कि सीमांत जिला विकास के क्षेत्र में निरन्तर आगे बढ़ रहा है। कहा कि विकास एक सतत प्रकिया है इसलिए अभी भी बहुत कुछ और करने की आवश्यकता है। उन्होंने मेला परिसर में सरकारी विभागों की ओर से लगाए गए स्टलों का निरीक्षण किया और सभी को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। इस अवसर पर एसपी अर्पण यदुवंशी, सीडीओ गौरव कुमार, एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह चौहान, एसडीएम डुंडा मीनाक्षी पटवाल, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी चेतना अरोड़ा, पूर्व ब्लाक प्रमुख कनकपाल परमार,गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजक लोकेंद्र बिष्ट, मेला समिति के अध्यक्ष राजदीप परमार, जय प्रकाश राणा, पदम दत्त जोशी, सुशील जोशी, राजेन्द्र भट्ट आदि ग्रामीण मौजूद रहे।