हास्य कलाकार घनानंद ने पौड़ी विधानसभा सीट से ठोकी दावेदारी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। हास्य कलाकार घनानंद ने पौड़ी विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश की है। कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि भाजपा द्वारा उन्हें टिकट दिया जाएगा और वे इस सीट को जीतने में कामयाब होंगे। रविवार को पत्रकार वार्ता में घनानंद ने कहा कि 2012 में भी उन्होंने पौड़ी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था। उस समय वे कुछ ही मतों से हार गए थे। साल 2017 में उनको नहीं मिल पाया था। कहा कि वे पिछले लंबे समय से भाजपा पार्टी की रीति नीति व जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। कहा कि वे पिछले लंबे समय से पार्टी में लोकसभा के साथ ही पंचायत चुनाव में कई नेताओं के लिए प्रचार भी कर चुके हैं। जहां पर बीजेपी के प्रत्याशियों को भारी बहुमत के साथ जीत मिली है। कहा कि वे पिछले लंबे समय से लोगों की समस्याओं को हल करने का काम कर रहे है। कहा कि राज्यमंत्री रहने के दौरान भी उन्होंने कई लोगों की समस्याएं हल करने का काम किया। कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि पार्टी हाईकमान उन पर भरोसा करते हुए उन्हें इस बार पौड़ी विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाएगी।