बटालियन के कमान अधिकारी ने की गौरव सेनानियों से मुलाकात
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। स्थानीय रिसोर्ट में आयोजित एक कार्यक्रम में गढ़वाल राइफल्स की 17वीं बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल अक्षय कुमार डोगरा एवं सुबेदार मेजर मदन सिंह ने समस्त 17 गौरव सेनानी समिति के सदस्यों से भेंट कर अपने-अपने अनुभव साझा किये। कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी हर्षोल्लास से मनाई गयी। कमान अधिकारी ने 17 गौरव सेनानी समिति को मेमोरियल गढ़वाली स्मृति चिह्न व 10 हजार रूपये भेंट किये। समिति के अध्यक्ष सुआ कैप्टन श्रीधर प्रसाद केष्टवाल ने कमान अधिकारी एवं सुबेदार मेजर को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।