कोटद्वार-पौड़ी

अतिथि शिक्षक ने परीक्षा कक्षों में लगाई दीवार घड़ी की सराहनीय पहल

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : परीक्षा के दौरान समय को लेकर चिंतित रहने वाले छात्र-छात्राओं की पीड़ा को समझते हुए पौड़ी बीजीआर परिसर के अतिथि शिक्षक डा. अभिलेख जगूड़ी ने सराहनीय पहल की है। उन्होंने 8 परीक्षा कक्षों में दीवार घड़ी लगाई है। उनके इस कदम की परिसर निदेशक व अन्य शिक्षकों ने भी सराहना की है।
पौड़ी परिसर के भूगोल विभाग के अतिथि शिक्षक डॉ. अभिलेख जगूड़ी ने बताया कि परीक्षा के दौरान उत्तर लेखन के समय छात्र-छात्राएं समय को लेकर काफी चिंतित दिखते हैं। जिस पर उनके द्वारा 8 परीक्षा कक्षों में 8 दीवार घड़िया लगाई गई है। परिसर निदेशक प्रो. प्रभाकर बडोनी ने अतिथि शिक्षक के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि छोटे-छोटे प्रयासों से परिसर को आगे बढ़ाया जा सकता है। छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित नौटियाल, सचिव मुकुल, दिवाकर, अमन कुमार ने कहा कि अतिथि शिक्षक ने छात्र-छात्राओं की एक बड़ी समस्या को हल करने का प्रयास किया है। कहा कि छात्रसंघ इस तरह की गतिविधियो के लिए हमेशा सहयोग करता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!