कमिश्नर और डीआईजी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
काशीपुर। चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर कुमाऊं कमिश्नर व डीआईजी कुमाऊं ने मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थों को दिशा निर्देश भी दिए। सोमवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत व डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने क्षेत्र के अलग-अलग मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कुछ स्थानों पर कमरे के अंदर लाइन लगने पर नाराजगी जताई और अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए। ताकि गोपनीय व शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हो सके। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कुछ स्थानों पर ईवीएम में गड़बड़ी की सूचना मिली थी। जिसको की जल्द ही रिजर्व मशीनों को लगा कर दूर कर दिया गया।