अफसरों की कार्यशौली पर आयुक्त ने जतार्ई नाराजगी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय पौड़ी में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल के बोर्ड की तीसरी बैठक आयोजित की गई। इस दौरान बताया गया कि बोर्ड की दूसरी बैठक में लिए गए निर्णयों पर अफसर गंभीरता से अमल नहीं कर रहे हैं, जिस पर आयुक्त ने कड़ी नाराजगी जताते हुए अफसरों को कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश दिए।
गुरुवार देर शाम को आयोजित बैठक में आयुक्त ने कहा कि लैंडयूज में भिन्नता के चलते लोगों के आवासीय भवनों के नक्शे पास नहीं होने की समस्या सामने आ रही है। कहा कि लोगों को आवासीय भवन के मानचित्र बनवाने आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए कालांतर में जो महायोजना बनेगी उसमें इस लैंडयूज को आवासीय में भेज दिया जाएगा। शासन स्तर पर लंबित प्रकरणों को लेकर आयुक्त गढ़वाल ने डीएम को शासन स्तर पर लंबित जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के सभी प्रकरणों की एक पत्रावली तैयार कर आयुक्त कार्यालय को देने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी गढ़वाल डा. आशीष चौहान, एडीएम ईला गिरी, नगर आयुक्त कोटद्वार वैभव गुप्ता, एसडीएम चतर सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।