गन्ना बुवाई का लक्ष्य पूरा करें : आयुक्त
काशीपुर। गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग आयुक्त ने विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक लेकर सहायक गन्ना आयुक्तों को गन्ना बुवाई का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए।सोमवार को बाजपुर रोड स्थित कार्यालय सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में आयुक्त चंद्र सिंह धर्मशक्तू ने बसंतकालीन गन्ना बुवाई कार्य की प्रगित तथा जोनवार आवंटित गन्ना बीज की उपलब्धता और उठान कार्य की समीक्षा की। उन्होंने विभाग में चल रहे गन्ना बीज बदलाव कार्यक्रम की प्रगति और कार्यक्रम की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की भी जानकारी ली। उन्होंने पेराई सत्र 2023-24 में चीनी मिलों को समिति द्वारा आपूर्ति किए गए गन्ने के सापेक्ष गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा कर चीनी मिलों को जल्द से जल्द किसानों को बकाया गन्ना मूल्य भुगतान के निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि जहां गन्ना कम है उन स्थानों को चिह्नित कर गन्ना षकों के मध्य गोष्ठियां आयोजित की जाएं। साथ ही नई गन्ना प्रजातियों का क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार किया जाए। यहां अपर आयुक्त चंद्र सिंह इमलाल, प्रचार एवं जनसंपर्क अधिकारी नीलेश कुमार ऊधम सिंह नगर, हरिद्वार, देहरादून के सहायक गन्ना आयुक्त व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।