आयुषि का इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी के लिए चयन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर कोटद्वार की छात्रा आयुषि का विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय की ओर से आयोजित होने वाली इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी के लिए चयन हुआ है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड के लिए बच्चों का विद्यालय स्तर पर सितंबर 2021 में ऑनलाइन पंजीकरण किया गया था। गत वर्ष भी विद्यालय के दो छात्रों का इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन हुआ था। बच्चों ने अपने नवाचार को लेकर मॉडल बनाए थे, जिन्हें पहले विद्यालय स्तर पर प्रदर्शित किया गया। इसके बाद सर्वश्रेष्ठ मॉडल का चयन करते हुए पांच छात्रों का पंजीकरण कराया गया था। जिसमें कक्षा 10 की छात्रा आयुषि का चयन इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी के लिए हुआ है। छात्रा की इस उपलब्धि पर विज्ञान विभाग के आचार्य धीरज जलाल और वरिष्ठ आचार्य अनिल भटनागर, अनिल कोटनाला, राहुल भाटिया आदि ने खुशी व्यक्ति की।