ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की कमिसिनिंग प्रक्रिया शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपादित कराने जाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में सभी तैयारियां तत्परता से की जा रही हैं। सोमवार से ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की कमिसिनिंग प्रक्रिया का कार्य शुरू हो गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सोमवार को क्रीड़ा हॉल अगस्त्यमुनि में बनाए गए स्ट्रांग रूम का जायजा लिया। दोनों विधान सभाओं हेतु निर्वाचन कार्य के संपादन हेतु उपयोग में लाई जाने वाली ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार की देखरेख में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की कमिसिनिंग प्रक्रिया का कार्य प्रारंभ कर लिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की कमिसनिंग प्रक्रिया कार्य में तैनात किए गए अधिकारियों एवं कार्मिकों को निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी एवं कार्मिक संवेदनशीलता एवं सावधानी के साथ कमिसनिंग प्रक्रिया का कार्य किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी 07-केदारनाथ अनिल कुमार शुक्ला, 08-रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल, तहसीलदार बीएल शाह, नायब तहसीलदार प्रणव पांडे सहित संबंधित अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।