श्रीनगर गढ़वाल : अलकनंदा कमाण्डर टैक्सी समिति ने बुधवार को यात्रा सीजन में शासन-प्रशासन द्वारा जगह-जगह पर वाहन रोके जाने पर रोष व्यक्त किया है। इस संदर्भ में समिति ने पुलिस प्रशासन के माध्यम से उपजिलाधिकारी श्रीनगर नुपूर वर्मा को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में अलकनंदा कमाण्डर टैक्सी समिति के अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह रावत, सचिव विक्रम सिंह गुसांई, कोषाध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा ने कहा कि अलकनन्दा कमाण्डर टैक्सी समिति श्रीनगर से देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, उत्तरकाशी, टिहरी, घनसाली एवं लोकल कीर्तिनगर, श्रीनगर एवं ब्रांच रूटों पर संचालित होती है। साथ ही वाहन इन रुटों से श्रीनगर वापसी करते हैं। कहा कि चारधाम यात्रा को देखते हुए वाहनों को जगह-जगह रोके जाने से लोकल सवारियों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि घंटों वाहनों को रोके जाने से श्रीनगर से अपने गांव जाने के लिए समय के अभाव होने के कारण राहगीरों को रात स्टेशनों पर ही गुजारनी पड़ रही है, जिससे समिति का संचालन व्यवस्था वाधित हो रही है और ब्रांच रूटों पर वाहन उपलब्ध नहीं करवा पा रहे हैं। उन्होंने ब्रांच रूटों को समिति के वाहनों पर संचालन सुचारू रूप से संचालित किये जाने की मांग की है। (एजेंसी)