नई टिहरी। 35वें नैनबाग शरदोत्सव को लेकर समिति के पदाधिकारी, सदस्य और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की सरदार सिंह रावत राइंका में बैठक संपन्न हुई। बैठक में सभी लोगों ने माह दिसंबर के प्रथम सप्ताह में शरदोत्सव करने के प्रस्ताव का निर्णय लिया। नैनबाग शरदोत्सव को लेकर बुधवार को आयोजित बैठक में समिति अध्यक्ष ड़ वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा शरदोत्सव में खेलकूद प्रतियोगिता में पुरुष कबड्डी, वलीबल ओपन, बैडमिंटन, मैराथन, सामान्य ज्ञान के साथ रात्रि संध्या में क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाऐगी। अध्यक्ष ने बताया कि खेल प्रतिभाओं को उभारने और लोक संस्ति को कायम रखने के साथ क्षेत्र के विकास के लिये शरोदत्सव का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है। कहा समिति पदाधिकारी क्षेत्र जनप्रतिनिधियों समाज सेवी, युवों से कार्यक्रम की तैयारी में जुड़ने का आह्वान किया गया है। बताया बैठक में समिति की ओर से शरदोत्सव समारोह में इस बार केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को आमंत्रित करने का प्रस्ताव रखा गया है,जिसके लिये समिति का एक प्रतिनिधि मंडल दिल्ली निमंत्रण देने के लिये जाऐगा। बैठक में नैनबाग प्रधान दिनेश खन्ना,प्रदीप कवि, शरण सिंह पवार, सरदार कंडारी, गंभीर रावत, बच्चन रावत, विक्रम चौहान सरदार राणा, सोबत र्केतूरा, अनिल बिजल्वाण, अध्यक्ष व्यापार मंडल नैनबाग दिनेश तोमर, अर्जुन रावत, श्याम चौहान, प्रधान गुलशन कवि, गीताराम बिजल्वाण आदि मौजूद थे।