घोटाले की जांच को कमेटी गठित

Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के पर्यटन विभाग में आईसीएसएसआर प्रोजेक्ट में घोटाले के आरोपों के संदर्भ में छात्रों ने जांच कमेटी के गठन की मांग की है। इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि विवि की कुलपति को प्रोजेक्ट में गलत तरीके से नियुक्ति एवं सोची समझी साजिश के तहत पैंसे हड़पने हेतु षडयंत्र के बारे में अगवत कराया गया था। लेकिन दो माह बीत जाने के बावजूद इन गंभीर आरोपों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
इस संदर्भ में कुलपति से मिलकर छात्र नेता कैवल्य जखमोला ने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा जो एमओयू रोमानिया विवि के साथ हो रखा है उसका भी दुरुपयोग किया गया है। कहा विभाग के अध्यक्ष प्रो. एसके गुप्ता के विरुद्ध जांच कमेटी गठित की जाए और जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती है तब तक उन्हें महत्वपूर्ण पदों से हटाया जाए। कहा यदि दो दिन के भीतर जांच कमेटी नहीं बैठाई गई तो विवि के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। इस संदर्भ में छात्रों ने विवि की कुलपति को ज्ञापन भी दिया है। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *