अतिक्रमण के चिह्ननीकरण को समिति गठित
नई टिहरी। नई टिहरी शहर में अतिक्रमण के चलते आमजन को आवागमन में हो रही समस्याओं का संज्ञान लेते डीएम इवा श्रीवास्तव ने शहर के अंतर्गत अवैध अतिक्रमण को चिह्नित करने के लिए 4 सदस्यों की एक जांच समिति गठित की है। जिसमें उपजिलाधिकारी टिहरी, पुलिस अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व सहायक अभियंता पुनर्वास सिंचाई खंड नई टिहरी को शामिल किया है। डीएम ने समिति को निर्देश दिये हैं कि नई टिहरी शहर क्षेत्र के तहत अवैध अतिक्रमण को चिह्नित करते हुए संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसके साथ ही शहर में और अवैध अतिक्रमण न हो इसके लिए डीएम ने समिति को सक्रिय रहकर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये हैं।