जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लगातार शिकायत के बाद भी शहर में सिटी बस का संचालन नहीं होने पर उत्तराखंड विकास समिति ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि शासन-प्रशासन शहर की समस्याओं को लेकर लापरवाह बना हुआ है।
उत्तराखंड विकास समिति की बुधवार को जौनपुर स्थित कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक का आरंभ करते हुए समिति सचिव विपुल उनियाल ने कहा कि समिति समय-समय पर क्षेत्रीय समस्याओं को उठाती रहती है, लेकिन समस्याओं का निस्तारण न होने के कारण समिति सदस्यों में रोष व्याप्त है। कहा कि कोटद्वार भाबर क्षेत्र की बढ़ती आबादी और आटो रिक्शा के महंगे किराए को देखते हुए समिति ने शहर में सिटी बस सेवा आरंभ करने की मांग उठाई थी, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने इस ओर ध्यान ही नहीं दिया। वक्ताओं ने न्यायालय के आदेश के बाद भी शहर को अतिक्रमण मुक्त करने में विफल रहने पर स्थानीय शासन-प्रशासन के प्रति रोष व्यक्त किया। इस मौके पर बेस अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने, क्षेत्र में मेडिकल कालेज की स्थापना करने, मोटर नगर में आधुनिक बस अड्डा निर्माण करने और सड़कों पर घूम रहे बेसहारा गौ वंशों को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग भी की गई। बैठक में शशि मोहन उनियाल, जी के बड़थ्वाल, राम सिंह कठैत, उमराव सिंह, अनूप सिंह, विजय नेगी, रघुवीर सिंह, दिनेश रावत, मनमोहन सिंह और नवीन नेगी सहित समिति से जुड़े अन्य लोग मौजूद रहे।