कोरोना की जंग में आईसीयू बेड और ऑक्सीजन का नहीं हो रहा सही इस्तेमाल, निगरानी के लिए बनी कमेटी
देहरादून । स्वास्थ्य विभाग ने माना है कि सरकारी और निजी अस्पताल आईसीयू बेड और ऑक्सीजन का सही इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। इनकी जरूरत नहीं होने के बावजूद मरीजों को ऑक्सीजन या आईसीयू में रखा जा रहा है। इसे रोकने के लिए स्वास्थ्य महानिदेशालय ने मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया है। जो अस्पताल में जाकर आईसीयू और ऑक्सीजन का ऑडिट करेंगी। स्वास्थ्य महानिदेशक डा.तृप्ति भट्ट ने बताया कि गंभीर संकट के दौर में हमें आईसीयू और ऑक्सीजन के बेजा इस्तेमाल से बचाना होगा। लगातार इस तरह की बातें उठ रही थी कि कुछ अस्तपालों में न सिर्फ ऑक्सीजन बल्कि आईसीयू का इस्तेमाल ऐसे मरीजों के लिए किया जा रहा है, जिन्हें जरूरत नहीं है। इसे रोकने के लिए एक मॉनिटरिंग कमेटी बनाई है। जो हफ्ते में एक दिन संबंधित जिला प्रशासन से समन्वय बनाकर सरकारी और निजी अस्पतालों का औचक निरीक्षण करेगी। यह टीम अस्पताल में ऑक्सीजन और आईसीयू बेड के इस्तेमाल की ऑडिट रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय को भेजेगी। टीम देखेगी कि जो मरीज ऑक्सीजन या आईसीयू पर है, वह उस स्थिति के लायक है भी या नहीं। इस टीम में गढ़वाल मंडल से निदेशक डा. भारती राणा, अपर निदेशक डा. मीतू शाह और कुमाऊं मंडल से नि